shiv sanker ko jisne pooja us beda paar hua (शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ) layric in hindi

shiv ji  bhajan

शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो

हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू

डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है यह आसरा

इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

ओम नमो शिवाय नमो
हरी ओम नमो शिवाय नमो

हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब

नाग असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो

हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू

0 Response to "shiv sanker ko jisne pooja us beda paar hua (शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ) layric in hindi"

Post a Comment