Yashoda Ka Nandlala
यशोदा का नंदलला, ब्रिज का उजाला हैं
यशोदा का नंदलला, ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा, जाग झील मिलाए
यशोदा का नंदलला, ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा, जाग झील मिलाए
रत ठंडी ठंडी हवा, गा के सुआलाए
भोर गुलाबी पलके, झूम के जगाए
यशोदा का नंदलला, ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा, जाग झील मिलाए
सोते सोते गहरी नींद में मुन्ना क्यू मुस्काये
पूछो मुझसे मैं जानू इसको क्या सपना आए
जुग जुग से ये लाल है अपना हर पल देखे बस यही सपना
जब भी जानम ले मेरी गोद में आए
मेरे लाल से तो सारा जाग झील मिलाए
यशोदा का नंदलला, ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा, जाग झील मिलाए
मेरी उंगली थम के ये जब घर आँगन में डोले
मेरे मान में सोई सोई ममता आँखे खोले
चुपके चुपके मुझको टके जैसे ये मेरे मान में झाँके
चेहरे से आँखे नहीं हटती हटाए
मेरे लाल से तो सारा जाग झील मिलाए
रत ठंडी ठंडी हवा गा के सुआलाए
भोर गुलाबी पलके झूम के जगाए
यशोदा का नंदलला ब्रिज का उजाला हैं
मेरे लाल से तो सारा जाग झील मिलाए
0 Response to "Yashoda Ka Nandlala - यशोदा का नंदलला, layric & video"
Post a Comment