Darshan ko to saadhu hai, sumiran ko Guru naam.
Tarane ko aadhinataa, dooban ko abhimaan.
अर्थ (Meaning in Hindi):
दर्शन को तो साधु हैं – दर्शन के लिए सन्तों का दर्शन श्रेष्ठ हैं और
सुमिरन को गुरु नाम – सुमिरन के लिए (चिन्तन के लिए) गुरु व्दारा बताये गये नाम एवं गुरु के वचन उत्तम है
तरने को आधीनता – भवसागर (संसार रूपी भव) से पार उतरने के लिए आधीनता अर्थात विनम्र होना अति आवश्यक है
डूबन को अभिमान – लेकिन डूबने के लिए तो अभिमान, अहंकार ही पर्याप्त है (अर्थात अहंकार नहीं करना चाहिए)
0 Response to "Darshan ko to saadhu hai, sumiran ko Guru naam."
Post a Comment