छकि रसाल सौरभ सने मधुर माधवी गन्ध।
ठौर ठौर सौरत झंपट, मोर मोर मधु अध ।।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे।
लताओं में ब्रज की गुजारा करेंगे ॥टेक॥
कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी।
उन्हीं के चरण चित लगाया करेंगे ॥
कन्हैया...
बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर ।
वहीं उनको झूला झुलाया करेंगे ।
कन्हैया...
उन्हें हम उठाएंगे आंखों में, दिल में।
उन्हीं से सदा लौ लगाया करेंगे ॥
कन्हैया...
जो रूठेंगे तुमसे वो बांके बिहारी।।
चरण पड़े उन्हें हम मनाया करेंगे ।
कन्हैया...
उन्हें प्रेम डोरी से हम बांध लेंगे।
तो फिर वो कहां भाग जाया करेंगे ।
कन्हैया...
उन्होंने छुड़ाए थे गज के वो बन्धन।
वह मेरे संकट मिटाया करेंगे ॥
कन्हैया...
मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे ॥
उन्होंने नचाये थे ब्राह्मण सारे।
कन्हैया...
बनेगा जहां प्रेम से नन्द-नन्दन ।
कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे ॥
Provided to YouTube by Sa Re Ga Ma
Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge · Acharya Shri Venugopal Goswami
Krishna Virah Gopi Geet Venu Gopal Goswa
℗ Saregama India Ltd
Released on: 2003-01-12
Auto-generated by YouTube.
0 Response to "कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे... ( KANHAIYA KANHAIYA PUKARA KARENGE, )"
Post a Comment