एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी। - Ek to tere honth patle dusra lali lagi bhajan


 Ek to tere honth patle dusra lali lagi bhajan


सांवली सूरत पे मोहनदिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गयादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे नैन तिरछेदूसरा काजल लगा।
तीसरा नज़रें मिलानादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे होंठ पतलेदूसरा लाली लगी।
तीसरा तेरा मुस्कुरानादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे हाथ कोमलदूसरा मेहँदी लगी।
तीसरा मुरली बजानादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे पाँव नाज़ुकदूसरा पायल बंधी।
तीसरा घुंगरू बजानादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे भोग छप्पनदूसरा माखन धरा।
तीसरा खिचडे का खानादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी।
तीसरा मीरा का आनादिल दीवाना हो गया॥
एक तो तुम देवता होदूसरा प्रियतम मेरे।
तीसरा सपनों में आनादिल दीवाना हो गया॥
सांवली सूरत पे मोहनदिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गयादिल दीवाना हो गया॥

Morning Prayer Hindi 

0 Response to " एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी। - Ek to tere honth patle dusra lali lagi bhajan "

Post a Comment