SAINATH TERE HAZARO HATH (साईनाथ तेरे हजारों हाथ) BHAJAN LAYRIC

साईनाथ तेरे हजारों हाथ


तू ही फ़कीर, तू ही है राजा
तू ही है साईं, तू ही है बाबा
साईनाथ, साईनाथ

साईनाथ तेरे हजारों हाथ
साईनाथ तेरे हजारों हाथ

जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
साईनाथ, साईनाथ

इत देखूं तो तू लागे कन्हैया
उत देखूं तो दुर्गा मैया


नानक की मुस्कान है मुख पर
शान-ए मोहम्मद भी है मुख पर
शान-ए मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ

साईनाथ तेरे हजारों हाथ
साईनाथ तेरे हजारों हाथ

राम नाम की है तू माला…
गौतम वाला तुझ में उजाला

नीम तेरे जीने की छाया
बदले हर सोने की काया
बदले हर सोने की काया
साईनाथ, साईनाथ

साईनाथ तेरे हजारों हाथ
साईनाथ तेरे हजारों हाथ

तेरा दर है दया का सागर
सब मज़हब भरते है गागर

पवन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कनकन राग
तेरा पत्थर कनकन राग
साईनाथ, साईनाथ

साईनाथ तेरे हजारों हाथ
साईनाथ तेरे हजारों हाथ

तेरा मंदिर सबका मदीना
जो भी आए सीखे जीना

तू चाहे तो टल जाए घात
तू ही भोला तू ही नाथ
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ

साईनाथ तेरे हजारों हाथ
साईनाथ तेरे हजारों हाथ

जिस जिस ने तेरा नाम लिया
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
साईनाथ, साईनाथ

0 Response to "SAINATH TERE HAZARO HATH (साईनाथ तेरे हजारों हाथ) BHAJAN LAYRIC"

Post a Comment